Saturday 15 August 2015

वासन ने पूछा है
कि
"ग्रंथ" किस व्यक्ति से जन्म लेता है
और
"उपन्यास और कविताएँ" किस व्यक्ति से?
उत्तर:
जो व्यक्ति मन की चंचलता और कल्पनाओं में अर्थात्(भविष्य)में जीते हैं,
वे कविताओं और उपन्यास को जन्म दे पाते हैं।
और
जो व्यक्ति सारा जीवन ऐसे जीते हैं कि अभी इसी क्षण मर जाना है अर्थात्(वर्तमान के क्षण) में)
परतुं
अपना काम ऐसी लग्न और त्वरा से करते हैं
कि जैसे कभी मरना ही न हो,
उनसे ग्रंथ जन्म लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

Blog Archive