Sunday, 23 August 2015

श्याम जी ने पूछा है
BS
मैने जीवन में कडी मेहनत की है परतुं मैं अपने उन मित्रों को अधिक सफल पाता हूँ जिन्होंने अधिक आराम किया है।
क्या मेरा यह अनुभव ठीक है या मेरे देखने में कोई त्रुटि है?
श्याम जी,
जीवन में धन तो ,कडी मेहनत से ही अर्जित किया जाता है
परंतु धन का,
जीवन के विकास में योगदान, जीवन के "संतुलन" को संभालने से होता है,
"मात्र कडे श्रम से नहीं"।
निसंदेह,आप ने जीवन में कडी मेहनत की है परतुं जीवन को संभालने की, कोई कला आपने नही सीखीं।
जिन मित्रों को आप सफल पाते हैं उन्होंने ,
कही जाने या अनजाने ,
जीवन के संतुलन को संभालने का प्रयोग किया है।
"स्मरण रखने योग्य तथ्य"
"जीवन के संतुलन को संभालने से बड़ा कोई श्रम नहीं है"

No comments:

Post a Comment

Blog Archive