मैने जीवन में कडी मेहनत की है परतुं मैं अपने उन मित्रों को अधिक सफल पाता हूँ जिन्होंने अधिक आराम किया है।
क्या मेरा यह अनुभव ठीक है या मेरे देखने में कोई त्रुटि है?
क्या मेरा यह अनुभव ठीक है या मेरे देखने में कोई त्रुटि है?
श्याम जी,
जीवन में धन तो ,कडी मेहनत से ही अर्जित किया जाता है
परंतु धन का,
जीवन के विकास में योगदान, जीवन के "संतुलन" को संभालने से होता है,
"मात्र कडे श्रम से नहीं"।
जीवन में धन तो ,कडी मेहनत से ही अर्जित किया जाता है
परंतु धन का,
जीवन के विकास में योगदान, जीवन के "संतुलन" को संभालने से होता है,
"मात्र कडे श्रम से नहीं"।
निसंदेह,आप ने जीवन में कडी मेहनत की है परतुं जीवन को संभालने की, कोई कला आपने नही सीखीं।
जिन मित्रों को आप सफल पाते हैं उन्होंने ,
कही जाने या अनजाने ,
जीवन के संतुलन को संभालने का प्रयोग किया है।
कही जाने या अनजाने ,
जीवन के संतुलन को संभालने का प्रयोग किया है।
"स्मरण रखने योग्य तथ्य"
"जीवन के संतुलन को संभालने से बड़ा कोई श्रम नहीं है"
"जीवन के संतुलन को संभालने से बड़ा कोई श्रम नहीं है"
No comments:
Post a Comment